Petrol Diesel Price: तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के अनुसार, देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया गया है. नई कीमतें 15 मार्च की सुबह से प्रभावी होंगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है.
15 March, 2024
Petrol Diesel Prices Reduced : तेल विपणन कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की है और कीमतों में यह बदलाव शुक्रवार सुबह से लागू हो जाएगा. पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 2 रुपये की कमी की गई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर इस बाबत जानकारी साझा की है. यह एक तरह से यह लोकसभा चुनाव से पूर्व देश के करोड़ों लोगों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा है, जिसका असर करीब-करीब सभी लोगों पर पड़ेगा. 22 महीने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है.
Petrol Diesel Prices Reduced केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी जानकारी
उधर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लिखा है- ‘पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.’ गौरतलब है कि इससे पहले 21 मई, 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए थे. इससे पहले बृहस्पतिवार को ही राजस्थान में सत्तासीन भजन लाल शर्मा सरकार ने अपने राज्य में डीजल-पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया था.
Petrol Diesel Prices Reduced करोड़ों नागरिकों को लाभ होगा
हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी भी दी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा. इसके साथ ही डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दुपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. नई कीमतें 15 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने से नागरिकों को लाभ होगा. उन्होंने बताया कि इससे पर्यटन और यात्रा उद्योगों को बढ़ावा, महंगाई पर नियंत्रण मिलेगा. इसके साथ ही परिवहन पर निर्भर व्यवसायों के लिए खर्च में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें: EC को मिले 2 नए चुनाव आयुक्त, अगले कुछ दिनों में हो सकता है मतदान की तारीखों का एलान