Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए रविवार (02 जून) को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वोटों की गिनती शुरू हो गई. एक चुनाव अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी.
02, जून, 2024
Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए थे.पूर्वोत्तर राज्य में 60 विधानसभा सीटें और दो लोकसभा सीटें हैं. सत्तारूढ़ BJP पहले ही 10 विधानसभा सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पवन कुमार सेन ने कहा कि राज्य भर में भारी बारिश के बीच सुबह 6 बजे 24 जिला मुख्यालयों में गिनती शुरू हुई और दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है.
‘डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी’
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पवन कुमार सैन ने कहा कि पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी जिसके बाद ईवीएम में वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना प्रक्रिया का प्रबंधन 2,000 से अधिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. विधानसभा चुनाव में अनुमानित 82.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए 77.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य की दो लोकसभा सीटों पर पड़े वोटों की गिनती देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को की जाएगी.
2019 में 41 विधानसभा क्षेत्र में BJP को मिली थी जीत
BJP ने 2019 के चुनावों में दोनों लोकसभा सीटों और 41 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी। JDU ने सात विधानसभा सीटें, एनपीपी ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपीए ने एक सीट जीती थी। दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए थे.
यह भी पढ़ें : Sikkim Assembly Elections 2024 : रुझानों में SKM को भारी बहुमत, 27 सीटों पर चल रही आगे