T20 World Cup 2024 : टी-20 विश्व कप की शुरुआत कल (2 जून, 2024) से शुरू होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा.
01 June, 2024
T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन का कल का पहला मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क में आयोजित होगा. इससे पहले भारतीय टीम वार्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ हिस्सा लेगी. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है और 2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारत साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है ऐसे में कप्तान रोहित और विराट कोहली के ऊपर इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है.
चार ग्रुप में बांटी गईं हैं टूर्नामेंट की टीम
टी-20 विश्व कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें चार ग्रुप (A, B, C और D) में बांटा गया है. इसमें ग्रुप ए में कनाडा, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड. ग्रुप सी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा और वेस्टइंडीज. ग्रुप डी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड शामिल हैं.
T20 वर्ल्ड कप में ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज. वहीं रिजर्व: शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह और अवेश खान.
टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल-
2 जून, 2024
मैच 1- अमेरिका बनाम कनाडा, टेक्सास.
मैच 2- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना.
3 जून, 2024
मैच 3- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस.
मैच 4- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क.
4 जून, 2024
मैच 5- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना.
मैच 6- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस.
मैच 7- नीदरलैंड बनाम नेपाल.
5 जून, 2024
मैच 8- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क.
6 जून, 2024
मैच 9- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना.
मैच 10- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस.
मैच 11- अमेरिका बनाम पाकिस्तान, टेक्सास.
7 जून, 2024
मैच 12- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस.
मैच 13- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
8 जून, 2024
मैच 14- अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, गुयाना.
मैच 15- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, टेक्सास.
मैच 16- नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क.
मैच 17- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस.
9 जून, 2024
मैच 18- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना.
मैच 19- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क.
मैच 20- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगुआ.
10 जून, 2024
मैच 21- बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क.
11 जून, 2024
मैच 22- कनाडा बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क.
12 जून, 2024
मैच 23- नेपाल बनाम श्रीलंका, फ्लोरिडा.
मैच 24- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगुआ.
मैच 25- अमेरिका बनाम भारत, न्यूयॉर्क.
19 जून से 24 जून के बीच सुपर-8 के मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा 26 जून और 27 जून को सेमीफाइनल खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.