T20 WC 2024 : भारतीय टीम ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान कर दिया है. इसमें तीन युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया जिन्होंने अभी तक विश्व कप नहीं खेला है.
30 April, 2024
T20 WC 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में धमाकेदार रोमांच को मिल रहा है और इसके बाद ही विश्व कप टी-20 खेलने के लिए भारतीय टीम रवाना होगी. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाया है. इस बार भारतीय टीम में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहली बार विश्व कप में खेलने के लिए चुने गए हैं. हम जिन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं इन्होंने आईपीएल में भी गर्दा उड़ाया हुआ है, आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन धमाकेदार प्लेयर.
संजू सैमसन
भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी और विकेटकीपर संजू सैमसन कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स की भी कप्तानी संभाल रहे हैं और टीम इंडिया में उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है. सैमसन की काफी लंबे समय से बात चल रही थी कि वह विश्व कप टी-20 के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 25 मैच खेले हैं और इस दौरान 375 रन बनाए हैं.
शिवम दुबे
शिवम दुबे ने बीते कुछ महीनों में ऑलराउंडर के रूप में बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. वह लगातार अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. आईपीएल 2024 में उनका बल्ला जमकर गेंदबाजों को मैदान में कूट रहा है. अब शिवम के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दी है. बता दें कि शिवम अभी तक टीम इंडिया के लिए 21 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 276 रन मारे हैं.
यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम में डेब्यू करने के बाद यशस्वी जायसवाल पीछे मुड़कर नहीं देख रहे हैं, वह लगातार शानदार प्रदर्शन करने के साथ सेलेक्टरों से लेकर फैंस तक सबको अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. अब उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 में जगह दी है. जायसवाल ने भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 17 टी-20 मुकाबलों में 502 रन मारे हैं.
ये भी पढ़ें- पीवी सिंधु समेत 7 भारतीय शटलर पेरिस ओलंपिक में लेंगे हिस्सा, देखें पूरी लिस्ट