Lok Sabha Election 2024 :वोटरों ने कहा कि बन रही सीमेंट फैक्ट्रियों में रोजगार दिया जाएगा तो बेरोजगारी कुछ कम होगी और पलायन पर भी इसका असर पड़ेगा. वोटरों का कहना है कि गरीबों को यहां कोई राहत नहीं मिल रही है.
05 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन सवाल ये है कि जनाता क्या चाहती है. उनकी क्या मांगे हैं क्या मुद्दे हैं. मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से वोटरों का बयान सामने आ रहा है. उन्होंने बताया है कि वो क्या चाहते हैं. वोटरों का कहना है कि इलाके में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. जिसकी वजह से लोग पलायन कर रहे हैं तो हमारी मांग है कि खजुराहो निर्वाचन क्षेत्र में बन रही सीमेंट फैक्ट्रियों में सबसे पहले यहां के लोगों को रोजगार दिया जाए.
सीमेंट फैक्ट्रियों में दिया जाए रोजगार
वोटरों ने कहा कि बन रही सीमेंट फैक्ट्रियों में रोजगार दिया जाएगा तो बेरोजगारी कुछ कम होगी और पलायन पर भी इसका असर पड़ेगा. वोटरों का कहना है कि गरीबों को यहां कोई राहत नहीं मिल रही है. वहीं, खजुराहो के व्यापारियों ने कहा कि यहां की सरकार कई तरह की टैक्स लगाती है. जिसके कारण खजुराहो में व्यापार करना हमारे लिए मुश्किल हो रहा है. बता दें कि इस बार बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा को खजुराहो सीट से मैदान में उतारा है तो
कांग्रेस ने गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए यह सीट छोड़ दी है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से मीरा यादव को अपनाा उम्मीदवार बनाया है.
मीरा यादव ने कह दी यह बात
मीरा यादव ने कहा कि वो खजुराहो में बेरोजगारी कम करने और लोगों को रोजगार देने की हर संभव कोशिश करेंगी . उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास यही रहेगा कि मैं यहां पर बड़े कोई उद्योग लगाकर गरीबों को रोजगार दूं . आप सभी मेरा मेरा परिवार हैं और मैं यहां की बेटी हूं. मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वी.डी शर्मा ने खजुराहो सीट से साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से जीते हासील की थी. खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होंगे.
यह भी पढ़ें : चुनाव, सत्ता और समीकरण : जमुई सीट का आजादी के बाद 2 बार खत्म हुआ अस्तित्व , RJD का अब तक नहीं खुला खाता